Highlights

इंदौर

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने आईटीएफ वल्र्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

  • 08 Nov 2022

इंदौर। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज इंदौर में मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित आईटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वल्र्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा भी की। इस अवसर पर टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर भी मौजूद थे। बताया गया कि 8 नवंबर से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ होंगे। वहीं 6 व 7 नवंबर को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका, इजराइल, यूक्रेन, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सर्बिया, जापान, ब्राजील, द. कोरिया, इटली, मलेशिया के 60 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। टूनार्मेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता इंदौर में पहली बार होने जा रही है।

 

अन्नकूट महोत्सव पर संत महंतो का सम्मान किया
इंदौर । नवरत्न बाग स्थित श्री विजय मारुति हनुमान मंदिर में महंत मंगलदास महाराज खाकी के सानिध्य में 56 भोग दर्शन एवं अन्नकूट महोत्सव का  भव्य आयोजन किया। इस मौके पर  इंदौर,बड़वाह, धार,उज्जैन के संत महंतो को शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी  देते हुए मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी  ने बताया कि राधे राधे बाबा,महंत कृपालदास महाराज,  महंत रामबालक दास रामायणी, महंत  लालदास महाराज,महंत   हनुमानदास महाराज,उडिय़ा बाबा,कल्याणदास , विजयदास महाराज ,अवध दास,बलराम दास,खाकी आदि का  शाल श्रीफल से सम्मान किया किया गया।  अतिथियों का स्वागत  विजय सिंह बिसेन,मीना राणा शाह, पंडित अमित गौड़,ललित परदेशी,विक्रम  सिंह राजपूत ने किया।

मधुमिलन चौराहे पर खोदी सड़क
इंदौर। लेफ्ट टर्न समेत अन्य कार्यों को लेकर शहर में निगम के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है लेकिन इसमें लेटलतीफी के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मधुमिलन चौराहे पर निगम ने पिछले दिनों सड़क खोदी थी।