Highlights

इंदौर

मोबाइल छिनकर भागा आरेपी पकड़ाया

  • 22 Nov 2022

इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का उसके पिता के ही सामने मोबाइल छिनकर बदमाश भाग निकला। वारदात सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस केअनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले गोविंद चौरसिया का लड़का पारस घर के सामने बने गार्डन के पास घूम रहा था, तभी आरोपी आया और उसने पारस का मोबाइल छीन लिया। उसने शोर मचाया तो गोविंद और पड़ोसियों ने मुलजिम का पीछा किया, लेकिन वो गलियों से होता हुआ भाग निकला। बताया जाता है कि वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गए थे। कल फिर वो मोबाइल लूटने के लिए वैभव नगर बगीचे के पास पहुंचा और शिकार ढूंढ रहा था तो कनाडिय़ा पुलिस को खबर मिल गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम शाहिद उर्फ बच्चा निवासी ओल्ड पलासिया है। उस पर पुराने भी सात मामले दर्ज हैं।

बस चालक ने की मारपीट
इंदौर। पत्नी व बच्चे को चार्टर्ड बस पर छोडऩे गए एक व्यक्ति को बस के चालक ने पीट दिया। लसूडिय़ा पुलिस को कुणाल गोस्वामी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन तिवारी व बच्चे को चार्टर बस स्टाप बेस्ट प्राइज के पीछे छोडऩे बाइक से गया था। वहां बस क्रमांक एमपी 13 पी 6372 खड़ी थी। मैंने चार्टर बस स्टैंड के स्टाफ से पूछा कि यह हमारी बस है क्या। इतने में उक्त बस ड्राइवर मुझ पर बस चढाने लगा। मैंने बोला कि मार डालेगा क्या, तो वह बस से उतरा और हाथ मुक्कों से पीटा व जान से मारने की धमकी दी।