Highlights

इंदौर

मां-बेटी की आत्महत्या में चार पर केस

  • 16 Nov 2022

इंदौर। तीन साल की बेटी को पेट पर बांधकर आत्महत्या करने वाली महिला के पति सहित सास-ससुर और ननद पर केस दर्ज हो गया है। महिला के स्वजन ने उन पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया हैं।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक स्कीम-54 निवासी रानी ने रविवार को पानी के टैंक में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। रानी तीन साल की बेटी रिया को पेट पर बांध कर कूदी थी। मामले में पुलिस ने जांच की और मंगलवार रात आरोपित पति इंद्रजीत, सास राधा लौधी, ससुर रामनिवास और ननद सीमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसआइ केशवसिंह कुशवाह के मुताबिक रानी के भाई केहरसिंह ने कहा कि आरोपित दहेज मांगते थे। दो बेटी होने पर ताना देते थे।