Highlights

इंदौर

मामला कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का ... बजरंग दल के राजेश बिंजवे के बयान हुए

  • 30 Jun 2023

इंदौर। नशाखोरी को लेकर पिछले दिनों प्रर्दशन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज किया था। मामले में सरकार ने इंटेलीजेंस एडीजी विपिन माहेश्वरी को जांच के आदेश दिए थे। एडीजी ने कार्यकर्ताओं और पुलिस अफसरों के बयान पहले ले लिए थे लेकिन बजरंग दल के राजेश बिजवें के अस्पताल में भर्ती होने के चलते बयान नहीं हो पाए थे। गुरुवार को एडीजी दोबारा इंदौर पहुंचे और पुलिस आफिसर्स मेस में बिंजवे व एक अन्य कार्यकर्ता के बयान दर्ज किए।
इंटेलीजेंश के एडीजी विपिन माहेश्वरी मेस में लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल हुए राजेश बिंजवे के साथ अमन करोड़े के भी बयान लिए। बिंजवे शाम करीब 4 बजे बयान देने पुलिस आफिसर्स मेस पहुंचे थे, जहां तीन घंटे तक दोनों के बयान हुए। बिंजवे ने एडीजी को बताया कि पलासिया थाने में पदस्थ आरक्षक मनीष तिवारी ने उन पर जानलेवा हमला किया थास इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अब जल्द ही एडीजी अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।