Highlights

इंदौर

मामला नाबालिग छात्रा की खुदकुशी का ... पुलिस कमिश्नर से मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

  • 29 Nov 2022

इंदौर। मनचले से परेशान होकर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस पर भी आरोप लगा है कि दो थानों में शिकायत के बावजूद नाबालिग मनचले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसके हौंसले बुलंद हो गए और वह छात्रा को धमकाने लगा, जिससे उसने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था। अब यह मामला मामला मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग तक पहुंच गया है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर ऑफ हरिनारायणचारी मिश्र से जांच करवाकर एक माह में जवाब मांगा है।
गुरुशंकर नगर में रहने वाली 11 वीं की छात्रा ने मनचले की हरकतों से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के साथ होने वाली हरकतों को लेकर छत्रीपुरा और द्वारकापुरी पुलिस को आत्महत्या के पहले ही शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने मनचले को नाबालिग बताकर कोई कार्रवाई नहीं की थी। छात्रा ने घर के सामने रहने वाले मनचले से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसने आत्महत्या के पहले मां से मनचले की शिकायत करते हुए कहा था ये मुझे पढऩे नहीं देगा। स्कूल जाने से लेकर घर तक मेरा पीछा करता है। इतना परेशान कर दिया है कि समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं..? परिजनों ने बताया कि उन्होंने छत्रीपुरा और द्वारकापुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने उसे नाबालिग बताकर छोड़ दिया था। अब इस मामले में मप्र मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि पीडि़त छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी के विरूद्ध जो शिकायतें की गईं थीं, उन पर की गई कार्यवाही का विवरण सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित एवं पीडि़त छात्रा की मृत्यु के उपरांत की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दिया जाए।