Highlights

इंदौर

मामला युवतियों द्वारा लड़की पर हमले का ... एक और युवती की तलाश में दी दबिश

  • 09 Nov 2022

दो युवकों को भी बनाया आरोपी
इंदैर। एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी तिराहे पर युवतियों द्वारा एक लड़की पर हमला किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर तीन युवतियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था, अब इस मामले में एक और युवती व दो युवकों को भी आरोपी बनाया गया है। युवती की तलाश में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, तो पता चला कि वह पुणे भाग गई है। वहीं दो युवकों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार प्रिया वर्मा निवासी नेहरू नगर की शिकायत पर मेघा मालवीय, टीना सोनी, पूनम अहिरवार को ही मामले में आरोपी बनाया गया था। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने चौथी युवती की जानकारी निकाली और रिया नामक युवती पर भी केस दर्ज कर दिया जो उनकी सहेली है। पुलिस ने मंगलवार को रिया के घर छापा मारा लेकिन वह पुणे भाग गई। टीआइ के मुताबिक, मामले में संदीप शुक्ला और एक अन्य युवक को भी आरोपी बनाया गया है। घटना के वक्त दोनों भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस घटना से नाराज एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने टीआइ को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। टीआइ ने घटना के बारे में जानकारी नहीं दी और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी होने पर अफसरों को संज्ञान लेना पड़ा।