इंदौर। पतंग उड़ाने को लेकर मामूली विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति ने हवाई फायर कर सनसनी फैला दी। मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला तेजाजी नगर थाना नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सचिन पित सुरेश तिलवारे (17) निवासी ग्वाला कॉलोनी खण्डवा रोड़ की रिपोर्ट पर तरुण वर्मा रिवासी ररमेश विहार कालोनी नेहरु नगर राऊ और संजय गुर्जर निवासी सदर व राजा -पानी की टंकी के पास राऊ के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने ने पतंग उडाने की बात को लेकर फरियादी को गालियां दी तथा मारपीट की एवं फरियादी को डराने के लिए उसके घर के बाहर बंदूक से फायर कर भाग निकले। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
मामूली विवाद में चला दी गोली
- 17 Nov 2022