इंदौर। घर के सामने सीढ़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष का व्यक्ति घायल हो गया।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि घटना छोटी खजरानी इलाके की है। यहां रहने वाले दिलीप सिंह पिता हरिसिंह भाटी की रिपोर्ट पर घर के समीप ही रहने वाले केशव और सतीश पर केस दर्ज किया है। दिलीप ने बताया कि मैं अपने घर कि छत पर पानी ना गिरे इसलिए पन्नी डालने के लिए छत पर सीढ़ी लगा कर चढ़ा। सीढ़ी लगाने कि बात को लेकर मेरे घर के पीछे रहने वाले केशव व सतीश वहां आये और सीढ़ी लगाने कि बात को लेकर मुझे गालिया देने लगे। मैंने गाली देने से मना किया तो केशव व उसका लड़का सतीश वहां से ईट पत्थर उठा कर मुझे मारने लगे जिससे मेरे सिर एवं पसली में चोट आयी मेरा भांजा किशन भी मेरे साथ था जिसे सिर में ईट पत्थरों से मारकर चोट पहुचाई और धमकी दिया की आईंदा मेरे घर के पास में सीढ़ी लगाई तो तुझे जान से खत्म कर दुंगा। वहीं केशव पिता दशरथ की रिपोर्ट पर दिलीप सिंह और राहुल पर केस दर्ज किया गया। केशव ने पुलिस को बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाला दिलीप भाटी व राहुल भाटी अपने घर पर प्लास्टिक की पन्नी डालने के लिए सीढ़ी लेकर मेरे घर के सामने आये मैनें सीढ़ी आगे से लगाकर काम करने का कहा तो दिलीप जान बुझकर मेरे घर की तरफ से सीढ़ी लगाने आया और बोला की सीढ़ी तो यही से लगाऊंगा कह कर मुझे गालिया देने लगा मैनें गाली देने से मना किया तो दिलीप अपने लड़के राहुल को वहां बुलाकर मुझे ईट पत्थर फेककर मारने लगें जिससे मुझे सिर ,कपाल में चोट आयी और मेरा लड़का सतीश व लड़की मगंला बीच बचाव करने आये तो सतीश को सिर में एंव मेरी लड़की मंगला को पीट में ईट पत्थरों से मारकर चोट पहुचांई है और धमकी दी की आज के बाद मुझे सीढ़ी लगाने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई है।
इंदौर
मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, चार घायल, दोनों पक्षों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
- 15 Jul 2022