Highlights

इंदौर

मूवी, मल्टीफलेक्स, मोबाइल के युग में संयम का मार्ग सर्वश्रेष्ठ

  • 09 May 2022

दीक्षा समारोह के लिए जैन समाज के 20 संतों का हुआ मंगल प्रवेश
  इंदौर । श्वेतांबर जैन समाज के आचार्य जिनचंद्रसागर सुरेश्वर जी महाराज के नेतृत्व में आज रविवार को जैन समाज के 20 संतों का भव्य नगर प्रवेश हुआ । इसके साथ ही सात दिवसीय दीक्षा समारोह की शुरूआत हो गई ।
 यह जानकारी इस आयोजन की सूत्रधार श्री नवकार परिवार के  प्रवीण गुरुजी, महेंद्र गुरु जी, सोमिल कोठारी ने दी है । उन्होंने बताया कि 10 वर्षीय बालक सिद्धम जैन अब सांसारिक जीवन से विरक्त होकर वीर पथ पर अग्रसर हो रहे हैं । इस बालक का भव्य दीक्षांत समारोह इंदौर शहर में आयोजित किया गया है । इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनचंद्र सागर सूरी जी महाराज साहब ने अपने  13 संतो के मंडल के साथ आज सुबह नगर प्रवेश किया । इसके साथ ही साध्वी मेघवर्षा श्री जी ने अपने साथ 7 साध्वियों का मंडल लेकर नगर प्रवेश किया । जैन समाज के उक्त सभी 20 प्रमुख संतों का नगर प्रवेश कालानी नगर जैन मंदिर में हुआ ।
 यह सभी संत शनिवार को हींकारगिरी तीर्थ पर पहुंच गए । संत मंडल के द्वारा रविवार को जल्दी सुबह बिहार कालानी नगर में मंगल प्रवेश किया गया । संत मंडल की जोरदार अगवानी करते हुए उनका मंगल प्रवेश कराया गया । इस मंगल प्रवेश के लिए व्यापक तैयारियां की गई । जैन समाज जन संत मंडल की भव्य अगवानी करने के लिए उत्साहित नजर आए । संत मंडल के प्रवेश के साथ ही इंदौर में 8 दिवसीय दीक्षा समारोह शुरू हो गया ।