Highlights

इंदौर

युगपुरुष धाम के 208 मानसिक दिव्यांग

  • 26 Jul 2022

बच्चों का जन्मदिन कल एक साथ मनेगा
इंदौर।  पंचकुइया स्थित युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र के 208 मानसिक दिव्यांग बच्चों का जन्मदिन बुधवार 27 जुलाई को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक खंडवा रोड स्थित अखंड परम धाम आश्रम पर युगपुरुष स्वामी परमानंदगिरि महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। सभी बच्चे केन्द्र की प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा के साथ खंडवा रोड आश्रम पहुंचकर गुरूदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पिछले 13 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। चूंकि ये सभी दिव्यांग बालक युगपुरुष धाम पर रह रहे हैं और इसी दिन प्राचार्य  डॉ. अनिता शर्मा का भी जन्मदिन आता है इसलिए इन बच्चों का जन्मदिन भी उनके साथ गुरू पूर्णिमा महोत्सव के रूप में इस तरह मनाया जाता है। सभी दिव्यांग बच्चे और अतिथि अखंड परम धाम आश्रम पर फलदार पौधे भी रोपेंगे।  परमानंद हास्पिटल के संचालक डॉ. जी.डी. नागर, संस्था अध्यक्ष जान्हवी पवन ठाकुर एवं सचिव तुलसी धनराज शादीजा ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तुर्की बैस, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपसंचालक अंशुबाला मसीह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल, सदस्य संगीता चौधरी, बाल संरक्षण अधिकारी भगवानदास साहू, अविनाश यादव, शैलेन्द्र सोलंकी एवं मानव अधिकार आयोग की अध्यक्ष सुषमा त्रिवेदी तथा गुरु परिवार के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।