इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने यूजी फस्र्ट ईयर की पूरक व विशेष परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।जनवरी दूसरे सप्ताह में परीक्षा रखी है। मगर इसे पहले बीए, बीकाम और बीएससी के रिव्यू रिजल्ट जारी करना है। मूल्यांकन केंद्र को दस दिनों का समय दिया है। अधिकारियों के मुताबिक 16 जनवरी से परीक्षा करवाने पर जोर दिया है। परीक्षा के लिए केंद्र पांच जनवरी तक बनाए जाएंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यूजी फस्र्ट ईयर की मुख्य परीक्षाएं अगस्त में खत्म हुई। महीनेभर के भीतर बीए, बीकाम और बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स का रिजल्ट जारी किया। फेल विद्यार्थियों ने रिव्यू के लिए आवेदन किया था। दो महीने बीतने के बावजूद विश्वविद्यालय अभी तक रिव्यू रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है। अब विद्यार्थी परेशान होने लगे है। इसके चलते उनकी पूरक परीक्षा नहीं हुई है। इस बीच उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विशेष परीक्षा करवाई जाएगी। इन दिनों विद्यार्थियों से परीक्षा को लेकर आवेदन बुलाए है।
अब विश्वविद्यालय ने पूरक और विशेष परीक्षा एक साथ रखने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 जनवरी से पेपर रखे है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा से पहले रिव्यू रिजल्ट जारी किया जाएगा।इसके लिए मूल्यांकन केंद्र को दस दिनों का समय दिया है। वे बताते है कि विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या दो हजार है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी-निजी कालेजों में केंद्र रखें जाएंगे। नकलची विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए उडऩदस्ता भी बनाया है। जबकि सरकारी कालेजों के प्राध्यापकों को आब्जर्वर बनाया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि जल्द ही परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा। तीन सत्र में परीक्षा होगी। 10 जनवरी बाद रोलनंबर जारी होंगे।
इंदौर
यूजी फर्स्ट ईयर की पूरक और विशेष परीक्षा 16 जनवरी से, दस दिन में रिव्यू रिजल्ट होंगे जारी
- 22 Dec 2022