Highlights

इंदौर

यातायात पुलिस को मिली 90 पीओएस मशीन

  • 24 May 2022

इंदौर। अब ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों का ई- चालान मौके पर ही बना दिया जाएगा। शहर को 90 पीओएस मशीन मिल गई है। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन ने बताया कि ये अभियान एक सप्ताह में ही शुुुरु कर दिया जाएगा। ट्रैफिक टीम के पास अब पीओएस मशीन होगी और ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों को तत्काल चालान मिल जाएगा।
पीओएस मशीन मिल गई है, जिससे यातायात नियम तोडऩे वालों के वाहन चालक का जवान मौके पर ही फोटो खींचकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न बर पीओएस मशीन में डालेगा वैसे ही जुर्माने की राशि डिसप्ले पर आ जाएगी। इसमें चालान के भुगतान के लिए तीन आप्शन आएंगे, जिसमें एक को सिलेक्ट कर जुर्माना अदा किया जा सकेगा। भोपाल के बाद अब जल्द ही इंदौर में भी तत्काल चालान देने का अभियान शुुरु हो जाएगा। वैसे मध्य प्रदेश पुलिस के पास 1800 पीओएस मशीन पहुंची है। जिसमें 100 भोपाल को और 90 इंदौर को दी गई हैं। अन्य शहरों में भी ट्रैफिक समस्या को देखते हुए ये मशीन वितरित की जाएंगी।