इंदौर। यातायात पुलिस ने मंगलवार को जेल रोड पर पैदल पेट्रोलिंग की और नोपार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की, साथ ही सड़क पर रखे होर्डिंग्स हटवाए गए। साथ ही चेतावनी दी कि यातायात बाधिक किया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) महेशचंद जैन ने बताया कि यातायात निरीक्षक दिलीपसिंह परिहार के साथ ट्रेफिक पुलिस टीम द्वारा क्रेन व सपोर्ट के साथ जेल रोड क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर नो-पार्किंग में खड़े यातायात को बाधित कर रहे वाहनों, दुकान के बाहर सड़क तक रखे होर्डिंग्स को हटवा दिया गया। इसके साथ ही माइक से अनाउंस कर वाहन चालकों एवं प्रतिष्ठानों के स्वामियों को हिदायत दी गई कि अपने व ग्राहकों के वाहन को नो-पार्किंग में खड़े कर यातायात को बाधित ना करें। इस दौरान पुलिस कई वाहनों को जब्त कर थाने ले गई।
सांवेर रोड पर खड़े ट्रक हटवाए
यातायात पुलिस ने बाणगंगा थाना क्षेत्र के दीपमाला ढाबा से मोनी बाबा आश्रम सांवेर रोड तक यातायात बाधित कर रहे ट्रकों को हटवाकर उन पर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि चालक अपने वाहनों को जहां-तहां खड़े कर देते हैं, जिसके कारण यातायात में परेशान हो रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की गई।
इंदौर
यातायात पुलिस ने चलाई मुहिम, कई के चालान बनाए
- 09 Nov 2022