Highlights

इंदौर

यातायात पुलिस ने 605 चालान बनाए

  • 13 May 2022

312 लंबित ई-चालान की राशि भी वसूली ट्रैफिक पुलिस ने
इंदौर। रेड लाइट का उल्लंघन करने, बीच सड़क पर वाहन रोककर सवारियों को बैठाने-उतारने वाले लोक परिवहन, गलत दिशा में वाहन चलाने, लेफ्ट लेन बाधित करने, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 605 चालान बनाए गए। पूर्व में लंबित आरएलवीडी के 312 ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूल की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यातायात प्रबंधन जोन, बीट क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए, क्यूआरटी -टीम के साथ उन चिन्हित मार्गों, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, जिन चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा अक्सर रेड लाइट का उल्लंघन, लेफ्ट लेन यातायात को बाधित करना, गलत दिशा में वाहन चलाकर, सवारियों को बीच सड़क पर उतार-चढ़ाया जाकर लापरवाहीपूर्वक/खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर, लोगों का जीवन संकट में डाला जाता है, ऐसे वाहनों पर जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें।
टीमों ने सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र , नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े 52 वाहनों पर कार्यवाही की। प्रमुख चौराहों पर ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस/परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही कर 89 चालान किए गए। रेड लाइट का उल्लंघन, रांग साइड, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग, बिना नंबर/अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर भी कार्यवाही हुई। सभी चौराहों पर रेड लाइट उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर 401 चालान कर पुराने ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली गई। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही के कार/जीप के 211, मोबाइक के 165, बसों के 27, ऑटो रिक्शा के 89, कार/जीप के 211, मोबाइक के 154, सिटीवेन/मैजिक 56, लोडिंग वाहन 27 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाकर समन शुल्क राशि वसूली गई।