इंदौर। कार चालक को एक युवक ने आड़ी तिरछी कार चलाने वार टोका व ठीक से कार चलाने का कहा तो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे पीट दिया। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि अमरनाथ पिता ओमप्रकाश निवासी विजयश्री नगर की शिकायत पर कार एमपी 09 सीई 8951 के चालक और एक अन्य पर केस दर्ज किया है। अमरनाथ ने बताया कि आरोपी अपनी कार को उल्टा सीधा चला रहा था तो मैने कार वाले से कहा कि भैया कार ठीक से चलाओ तो कार वाला रूक गया तो मैने कार का नंबर देख लिया था ,तथा मुझे कार वाला गालिया देने लगा जो मुझे व आसपास वालो को सुनने मे बुरी लगी तो मैने उन्हे गालिया देने से मना किया तो कार वाला तथा उसका एक साथी कार से उतरे और मुझे हाथ थप्पड़ो से मारपीट की। इस दोरान कार चलाने वाले ने मुझे अपने हाथ मे पहने कड़े से मारा तो मेरा दोस्त प्रियांशु बीच बचाव किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी ।
इंदौर
युवक को कार वाले ने पीटा
- 01 Nov 2022