इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का प्रयास करते हुए तीन बदमाशों ने मारपीट कर चाकू मार दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोपियों का युवक से होटल पर घूरने की बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं राऊ थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पहली घटना में पुलिस ने बताया कि घायल लोकेश पिता निरपत लाल निवासी रुस्तम का बगीचा है। वह रात में रुस्तम का बगीचा स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। तभी क्षेत्र में रहने वाला बदमाश लक्की पिता जगदीश चौहान , कुलदीप निवासी बड़ी भमोरी व यश तीनों वहा चाय पीने आए जहा पर घुरा घारी होने पर लक्की ने साथियों के साथ मिलकर चाकू से लोकेश पर प्राण घातक हमला कर हत्या की धमकी देकर भाग निकले। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि लक्की चौहान पर 20 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज है। वह दो माह पहले ही विजयनगर में दर्ज एक मामले में जेल से छुट कर आया था। उसके साथी कुलदीप पर 4 व यश पर भी पूर्व में कई अपराध दर्ज है।
इसी प्रकार राऊ क्षेत्र बदमाशों को केटरिंग में काम करने वाले भाइयों पर चाकू से हमला कर भाग निकले। घायलों के नाम रामबाबू पिता संतोष व मदन पिता संतोष निवासी छोटा बांगड़दा रोड है। दोनों केटरिंग का काम करते है। कल एक गार्डन में शादी का प्रोग्राम होने के चलते दोनों भाई सर्विस देने आए थे। रात में कुछ बदमाश गार्डन में घुसे और प्लेट व खाना ले जाने लगे। उन्हें प्लेट व खाना बाहर ले जाने से दोनों ने मना किया तो बदमाशों ने दोनों से वाद विवाद के बाद चाकू से हमला कर घायल कर दिया दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इंदौर
युवक पर प्राणघातक हमला, दो भाइयों को भी बदमाशों ने मारे चाकू
- 16 Dec 2022