Highlights

इंदौर

युवक-युवती को रुपये वसूलते पकड़ा

  • 28 Dec 2022

इंदौर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक और युवती को पकड़ा है। संगठन के कार्यकर्ताओं के अनुसार ये युवक और युवती कालेज के सामने लड़के और लड़कियों से बहाना बनाकर पैसे वसूल रहे थे।
बताया जाता है कि पकड़े गए युवक और युवतियां लड़के-लड़कियों से उनके निजी नंबर और अन्य जानकारी भी ले रहे थे। इन लोगों को पकड़कर लसुडिय़ा थाने लाया गया है। इन्हें काश्मीर निवासी बताया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इनकी करीब 600 लोगों की टीम है। काश्मीर से आकर ये लोग घर-घर जाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं और बोल रहे हैं कि इन्हें खाने को नहीं मिल रहा है इसलिये पैसे मांग रहे हैं। युवक और युवती को विजय नगर कालेज के सामने से पकड़ा गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।