इंदौर। एक युवती को युवक ने दोस्ती कर झूठे प्यार के जाल में फांसा और मौका पाकर उसके एटीएम से रुपए निकाल लिए। बाद में युवती के के्रडिट कार्ड से लोन भी ले लिया और भाग निकला। मामले में पलासिया पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवती निवासी मंडला जिला हाल पता बड़ी ग्वाल टोली की शिकायत पर दोस्त नवीन झारिया निवासी मंडला हाल बड़ी ग्वालटोली के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी कि नवीन झारिया ने उसके एटीएम से नगदी 60 हजार रूपये निकाल लिए व उसे झांसे में रखकर उसके क्रेडिट कार्ड से 64 हजार का लोन ले लिया। जिसकी जानकारी उसे लोन वालों का कॉल आने के बाद लगी। युवक युवती क्षेत्र में ही रहकर एक निजी कंपनी में साथ में काम करते है।
इंदौर
युवती को दोस्त ने दिखा धोखा, सवा लाख रुपए ऐंठे
- 30 Nov 2022