इंदौर। एक युवती की मौत में भंवरकुआ पुलिस ने जांच के बाद उसके मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल करीब 15 दिन पहले छात्रा ममता गौड़ की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जब उसका टूटा फोन रिपेयर करवाया और उसकी काल डिटेल निकाली तो ये रहस्य सामने आया कि उसके मंगेतर का किसी अन्य युवती से भी संबंध था और उसी वजह से ममता परेशान थी। इसके चलते ममता ने जान दी थी।
भंवरकुआ टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक ममता की आत्महत्या के बाद उसके मंगेतर विशाल ने पुलिस को बताया था कि ममता के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे और उसी गम में उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने आत्महत्या की जांच में ममता के टूटे-फूटे फोन को भी शामिल किया था। उसे रिपेयर करने के बाद उसमें ममता की रिकार्डिंग मिली। वह विशाल की प्रेमिका से कह रही थी कि वह विशाल के लिए करवा चौथ का व्रत भी करती थी लेकिन उसने उसका जीवन बर्बाद कर डाला। इसके बाद पुलिस ने ममता के मंगेतर विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर
युवती की मौत में मंगेतर पर केस
- 11 Jun 2022