Highlights

इंदौर

रणजीत के रक्षा सूत्र और खजराना गणेश की सिद्धि से सिद्ध होंगे प्रवासी

  • 05 Jan 2023

इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आ रहे मेहमानों को सिर्फ विशेष सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं होंगी, बल्कि वे यहां के आस्था के केंद्रों खजराना गणेश, रणजीत हनुमान और अन्नपूर्णा माता का आशीर्वाद भी साथ लेकर जाएंगे। इन मेहमानों को खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन भी कराए जाएंगे। खजराना गणेश मंदिर में इन विशेष दर्शनार्थियों को प्रसाद का पैकेट, दुपट्टा, खजराना गणेश का फोटो और सिद्धि सूत्र दिया जाएगा। इसी तरह रणजीत हनुमान मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी प्रसाद व दुपट्टे तैयार हो रहे हैं। इन जगहों पर विशेष काउंटर भी बनाए जा रहे हैं जहां से मंदिर की जानकारी दी जाएगी और पूजा भी कराई जाएगी। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट बताते हैं कि खजराना गणेश मंदिर में आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए फिलहाल एक हजार विशेष दुपट्टे बनवाए गए हैं, इतने ही लड्डू प्रसाद के पैकेट और गणेशजी की तस्वीरें बनवाई जा रही हैं। लड्डू के पैकेट का वजन 250 ग्राम होगा। उन्हें दी जाने वाली गणेशजी की तस्वीर गोटाचांदी की है जिसे फ्रेम कराकर भेंट किया जाएगा। प्रवासियों के लिए मंदिर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी जहां उन्हें कार्यकर्ता दर्शन तो करवाएंगे ही साथ ही मंदिर में हो रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी देंगे। रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास बताते हैं कि रणजीत हनुमान मंदिर में विशेष पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें फ्रेम की हुई रणजीत हनुमानजी की तस्वीर, सूखे मेवे युक्त बेसन के लड्डू का आधा किलो का डिब्बा, रणजीत हनुमानजी की तस्वीर वाला मालानुमा दुपट्टा और अभिमंत्रित रक्षासूत्र दिया जाएगा।