इंदौर। महू केग्राम भाटखेड़ी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को कथित रूप से लुभाने के लिए कल शराब बांटने का मामला सामने आया है। किशनगंज पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन जब्त कर उसमें दो पेटी शराब व प्रचार सामग्री बरामद की है। मौके पर मिले युवक ने अपना नाम प्रवीण बताया है, जबकि रहवासियों का आरोप था कि यह शराब सरपंच प्रत्याशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मेहमूद सेठ की है। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह शराब किसकी थी और किसकी ओर से बांटी जा रही थी। संभवत: इस बार के पंचायत चुनाव में शराब बांटने का यह पहला मामला सामने आया है।
साले ने कर दिया घायल, पुराने विवाद में दोस्तों के साथ मिलकर पीटा
इंदौर। एक युवक को साले ने साथियों के मिलकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। चंदन नगर पुलिस के अनुसार रेशमा पति छोटू खां निवासी पटेल नगर की शिकायत पर शाहरुख उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति घर के बाहर बैठै थे। इसी दौरान मेरा भाई शाहरुख अपने अन्य दो साथियों के साथ आया। पुराने विवाद को लेकर उसके और पति के साथ में गाली- गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी भाई और उसके साथियों ने पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पास पड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर पर मारा, जिससे सिर, चेहरे और गर्दन में चोट आई है। जब वह बीच-बचाव करने के लिए गई तो आरोपी ने उन्हें भी लात मारी। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए वहां से चले गए।
दो पक्षों में विवाद, हथियार चले, चार घायल
इंदौर। दो पक्षों के बीच मेढ़ पर कचरा फेंकने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ही पक्ष हथियार लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। घटना बेटमा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार ग्राम मैदाद में रहने वाले अजीत चौधरी की शिकायत पर अन्नूबाई कैलाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट में अनुराग भी घायल हो गया है। आरोपियों ने दराते और डंडे से हमला कर पीट दिया। वहीं अन्नूबाई डोडिया की शिकायत पर बंटी, सोनू, अंशुल और नंदू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पक्ष से कैलाश डोडिया भी घायल हो गए। आरोपियों ने फरियादी और कैलाश डोडिया के साथ गाली-गलौज की और फावड़े और डंडे से पीट दिया। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
शराब के लिए पीटा
इंदौर। चंदन नगर में एक युवक को आरोपी ने शराब के लिए पीट दिया। आरोपी ने नशे के लिए रुपए मांगे। इनकार करने पर उसे पीट दिया। वहीं छत्रीपुरा में एक महिला के साथ में मारपीट कर दी गई। ओसामा पिता मुख्तार मंसूरी निवासी रानी पैलेस कॉलोनी की शिकायत पर नाजिश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान आरोपी वहां पर आया। शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी ने उसे पीट दिया। वहीं छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की बालदा कॉलोनी में रहने वाली पार्वती गर्ग के साथ मनोज यादव ने मारपीट कर दी। आरोपी ने शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे। इनकार करने पर पीट दिया। अब पुलिस दोनों ही मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।