Highlights

इंदौर

रुई फैक्ट्री में लगी आग, मश्कत के बाद एक घंटे में पाया काबू

  • 11 May 2022

इंदौर। एक रुई फैक्ट्री में कल दोपहर आग लग गई। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन समय पर यदी फायर टीम मौके पर नहीं पहुंंचती तो बड़ा हादसा हो जाता।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार कल 3:35 पर उन्हें सांवेर रोड स्थित एसके टेक्सटाईल रुइ फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और करीब दस हजार लीटर पानी डाल एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रुई फैक्ट्री में आग लगने से कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया था। इसके चलते आग आग की लपटे बहुत दूर तक निकल रही थी। दमकल की टीम ने दूर से पानी का प्रेशर और केमिकल को प्रयोग करते हुए आग बुझाने का काम किया। यदी थोड़ी भी लापरवाही होती तो बड़ा घटना क्रम हो जाता। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जारहा फैक्ट्री सुमित पिता लक्ष्मण अग्रवाल की है।