रैगिंग पीडि़त पार्टी कार्यालय में शिकायत करें, न्याय-सुरक्षा दिलाने की जिम्मेदारी हमारी
इंदौर। इंदौर में रैगिंग पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। रैगिंग के स्टूडेंट के लिए कांग्रेस मदद को आगे आई है। पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि रैगिंग के परेशान स्टूडेंट, अगर कॉलेज प्रबंधन उनकी नहीं सुनता है तो वे बेखौफ पार्टी के दफ्तर या पार्टी के नेताओं से संपर्क करें। उनकी सुरक्षा हम करेंगे और रैगिंग लेने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करवाएंगे। लगातार बढ़ते रैगिंग के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता ने संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि बड़ी मेहनत करके स्टूडेंट कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं और कई कॉलेजों में स्टूडेंट को रैगिंग जैसी प्रताडऩा झेलना पड़ती है, जो गलत है।
एमपीसीसी के सचिव निलाभ शुक्ला ने कहा कि बड़ी मेहनत से नीट की परीक्षा पास करके स्टूडेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, लेकिन वहां जाते ही उन्हें कुछ आपराधिक मानसिकता के सीनियर स्टूडेंट उनको रैगिंग के नाम पर प्रताडि़त करना शुरू कर देते हैं। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज और रतलाम में भी रैगिंग के मामला सामने आए हैं। इंदौर के मेडिकल कॉलेज में सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर छात्राओं की घृणित और अमर्यादित रैगिंग का मामला सामने आया। इस मामले में कॉलेज प्रशासन और सरकार को रैगिंग लेने वाले स्टूडेंट को तत्काल कॉलेज से बर्खास्त कर ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी स्टूडेंट इस तरह की गतिविधि व रैगिंग न कर सके। हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टूडेंट को आश्वस्त करते हैं कि यदि कोई भी स्टूडेंट रैगिंग जैसी प्रताडऩा से परेशान है और कॉलेज प्रबंधन उनकी नहीं सुन रहा है तो वे बेखौफ होकर कांग्रेस दफ्तर में या कांग्रेस के नेता से संपर्क करें। रैगिंग से पीडि़त स्टूडेंट की सुरक्षा कांग्रेस करेगी और इस तरह की गतिविधि करने वाले स्टूडेंट पर वैधानिक कार्रवाई करवाएगी।
इंदौर
रैगिंग पर राजनीति-कांग्रेस बोली
- 01 Aug 2022