करीब आठ महीने से चल रहा काम , जल्द पूरा करने के निर्देश
इंदौर। राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहा तक रोड पर सीमेंटीकरण का काम शुरू हो गया है। राजबाड़ा की तरफ से सीमेंट क्रांकीट की रोड बनाई जा रही है। इस पर करीब 8 महीने से काम चल रहा है, जो कि अब जाकर अंतिम चरण में आया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा से इमली बाजार तक 40 फीट चौड़ी रोड बनाई जा रही है। इस पर पिछले 8 महीने से ड्रेनेज, स्टॉर्म वाटर और नर्मदा की पाइप लाइन डालने के साथ बिजली पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसके साथ ही कुछ निर्माण बाधक भी हटाना बाकी थे।
बताया गया है की इन सारे कामों को होने के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी ने राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहा तक रोड पर सीमेंट क्रांकीट का काम शुरू कर दिया है। अभी राजबाड़ा की तरफ से 200 मीटर तक रोड बनाया जा रहा है। एक साइड में सीमेंट क्रांकीट हो गया है। दूसरी तरफ आज से शुरू किया गया। यह काम चार से पांच दिन में पूरा होगा और फिर आगे 200 मीटर रोड को इमली बाजार चौराहा तक बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों का दावा है कि नए वर्ष के पहले रोड बना दी जाएगी।
सदर बाजार से मरीमाता चौराहा तक रोड चौड़ीकरण
गौरतलब है कि रोड चौड़ीकरण में 127 बाधक निमार्णों को हटाया गया था ताकि रोड को 40 फीट तक चौड़ा कर दिया जाए। तोडफ़ोड़ करने से पहले रोड 30 फीट ही चौड़ा था। रोड चौड़ीकरण होने से यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। हालांकि इमली बाजार चौराहा से सदर बाजार होते हुए मरीमाता चौराहा तक भी रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके पूरे होन के बाद मरीमाता चौराहा से राजबाड़ा आने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी।
इंदौर
राजबाड़ा से इमली बाजार तक सीमेंटीकरण शुरू
- 13 Dec 2022