इंदौर। रिटायर्ड जज के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि चोर कोई बाहर का नहीं, बल्कि जज का बेटा ही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया है।
मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। बैराठी कॉलोनी निवासी विवेक कुमार मारकन पिता कलवंत का घर है। वे रिटायर्ड जज हैं। अभी जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने उनके सुपर कॉरिडोर स्थित प्लॉट का सौदा किया, जिसके करीब साढ़े पांच लाख रुपए मिले थे। इस पर उन्होंने रुपए घर में रख दिए। दूसरे दिन देखा तो लॉकर में रखे 5 लाख 70 हजार रुपए गायब थे। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने जब घटना की जांच की तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक युवक दिखाई दिया। पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फुटेज फरियादी को बताते हुए गाड़ी चेक की तो उसमें चोरी गए सारे रुपए मिल गए। फरियादी ने फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान बेटे के रूप में की। मामले में पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
रिटायर्ड जज बेटे ने घर में कर ली चोरी
- 14 Jun 2022