पुलिस ने वापस कराए रुपए
इंदौर। रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर आरोपी ने 1.70 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। अपने साथ हुई ठगी का पीडि़त को पता चला तो उसने अपने पैसे वापस मांगे तब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। पीडि़त क्राइम ब्रांच की शरण में पहुंचा और पीडि़त को ठगी का पैसा रिफंड करवाया।
आवेदक की शिकायत में फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक राहुल से शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि रतनलाल पिता संतोष श्रीवास्तव,एलआईजी कॉलोनी द्वारा आवेदक को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदक से 1,70,000/- रुपए प्राप्त कर आवेदक को रेलवे भर्ती का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र बनाकर झूठ बोलकर झांसा देकर ठगी कर ली थी और वह आवेदक के पैसे नहीं लौटा रहा था। फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम ने ठगी का ये पैसे रिफंड करवाया। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर कभी भी किसी व्यक्ति को पैसे नही देवे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करें ।
इंदौर
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
- 26 Jul 2022