इंदौर। एक महिला घर पर अपने बेटे के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर रात उसकी मौत की खबर मिली तो वह बदहवास हो गई। दरअसल एक युवक का शव पटरी पर मिला। यह हादसा है या आत्महत्या मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। हादसा लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार कल रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में रेल पटरी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय सुनील पिता श्यामलाल के रूप में की। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी तो पता चला कि थोड़ी देर पहले ही उसने अपनी मां से कहा था कि मैं थोड़ी देर में घर पहुंच जाऊंगा। मां और परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे, इसी बीच उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर हादसे और खुदकुशी के बिंदु पर जांच कर रही है।
इंदौर
रेल पटरी पर मिला युवक का शव
- 15 Nov 2022