Highlights

इंदौर

रिश्तेदार को पांच लाख रुपए लौटाने से बचने भांजे ने रची लूट की कहानी

  • 26 May 2023

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने बुधवार शाम इलाके में हुई एक 5 लाख की फर्जी लूट के मामले में खुलासा कर दिया है। युवक ने अपने रिश्तेदार को 5 लाख नहीं देने के चलते फर्जी कहानी रची थी। इसमें उसके दोस्त ने मदद की थी। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फर्जी लूट का राज खुल गया।
मामला ग्रीन पार्क कॉलोनी का है। यहां रहने वाला जावेद मोबाइल सिम कंपनी में काम करता है। जावेद ने बताया था कि शाम साढ़े सात बजे वह जैसे ही बस से उतारा नए गेट के यहां बाइक पर बैठे एक युवक ने उसके हाथ से 5 लाख रुपए से भरा हुआ बैग छुड़ा लिया और फरार हो गया। इसके बाद वह चंदन नगर थाने पहुंचा। यहां पूरी घटना बताई। टीआई सुनील शर्मा और एसआई विशाल यादव जावेद को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां रुपए छीन कर भागने वाले युवक का हुलिया पूछा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। जिसमें इस तरह के युवक को इलाके में किसी ने देखने से इनकार कर दिया। वहीं सीसीटीवी में भी समय के हिसाब से वारदात होते नहीं दिखी। इस मामले में पुलिस ने जावेद पर शंका होने पर सख्ती से पूछताछ की। जिसमें उसने फर्जी लूट की कहानी गढऩा कबूल कर लिया। दरअसल जावेद को उसके रिश्तेदार अयूब ने प्लाट बेचने के बाद 5 लाख रुपए उधार दिए थे। मंगलवार को उसने कहा कि उसे रुपए की जरूरत है लाकर दे दे। इस पर जावेद ने धार से रुपए लाकर देने की बात कही। इस दौरान उसने अपने दोस्त को साथ लिया और रुपए लूटने की कहानी गढ़ दी। बाद में उसने अयूब को बताया कि उसके साथ लूट हो गई। रात में इस मामले में पुलिस ने जावेद और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है।