इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पुत्र धमकी भरे लेटर के मामले में पुलिस जहां पत्र लिखने वाली तलाश में जुटी है, वहीं राहुल गांधी के इंदौर आगमन और सभा को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोर्ड पर है। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश पहुंच गई है। कुछ दिनों बाद वह इंदौर में आएंगे चिमन बाग मैदान पर उनका काफिला ठहरेगा। राजवाड़ा से उनकी यात्रा गुजरेगी। इसके चलते मंगलवार की रात से इंदौर पुलिस ने राजवाड़ा चिमन बाग और आसपास के घर मकान दुकानों की सर्चिंग अभियान शुरू कर रखा है।
लगभग डेढ़ सौ मकान दुकानों की तलाशी ली गई यहां रहने और काम करने वाले लोगों की तस्दीक की गई है। साथ ही सभी को हिदायत दी गई है कि कोई भी नया व्यक्ति आता है तो पुलिस को खबर की जाए राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले ही बयान जारी कर दिया है कि सुरक्षा में जरा सी भी चूक नहीं होगी कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
इधर खालसा स्टेडियम में रुकने को लेकर विवाद के बाद चिमन बाग मैदान में राहुल गांधी के काफिले के रुकने की बात तय हुई है। वीआईपी यात्रा और मूवमेंट की सुरक्षा के मद्देनजर एमजी रोड पुलिस ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी है।
इंदौर
राहुल की यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट
- 24 Nov 2022