Highlights

इंदौर

राहुल गांधी की सभा अब चिमनबाग मैदान में होगी

  • 22 Nov 2022

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर में होने वाली सभा और उनके रुकने की जगह बदल दी गई है। दरअसल खालसा कॉलेज विवाद के बाद वैष्णव स्कूल को भी पत्र लिखा था, लेकिन दो दिनों तक वहां से कोई जवाब नहीं आया। इसके चलते कांग्रेस ने सभा और रुकने की जगह बदली है। कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने बताया कि सभा और रुकने के इंतजाम अब चिमनबाग मैदान में होगें । जिसे अभी विकल्प के तौर पर लिया गया है। कांग्रसे के वरिष्ठ नेता इसे लेकर राय मशिवरा कर सकते है। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक
इंदौर। कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष विनोद मेहरा ने बताया की आगामी राहुल गाँधी जी एवं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से अधिक जनमानस को जोडऩे के उद्देश्य से  कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ ने विधानसभा स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्णय किया हे। शुरूआत विधानसभा 3 की बैठक से हुई। उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सच सलुजा,पार्षद अनवर कादरी,कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष अमरदीप सिलावट,कांग्रेस नेता सर्वश्री निलेश पटेल,सजन गोड़,राकेश नरवले,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।