लखनऊ। लखनऊ में मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरी सूचना यूपी पुलिस के कन्ट्रोल रूम में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। मध्य क्षेत्र के पुलिस अफसर मीटिंग कर रहे थे, आनन फानन एसीपी हजरतगंज, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ सबसे पहले हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां से लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन तक कई टीमें पहुंच गई। रात साढ़े 12 बजे तक पुलिस ने हजरतगंज से चारबाग तक के मेट्रो स्टेशन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की लेकिन कही बम नहीं मिला और फोन करने वाले ने जो टाइम बताया था, वह भी निकल चुका था।
उधर, यूपी एटीएस ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित संदिग्ध आतंकी मुहम्मद तारिक अतहर को गिरफ्तार किया है। अतहर गोरखपुर का रहने वाला है। गुजरात एटीएस के इनपुट पर उसे पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया था, जहां गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अतहर गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 स्थित खूनीपुर का रहने वाला है। गुजरात एटीएस से यह सूचना मिली थी कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर नौजवानों को जिहादी विचाराधारा से जोड़ रहा है। इस इनपुट को भौतिक व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से विकसित करने के बाद अतहर को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लखनऊ बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शरिया लागू करना चाहता था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
लखनऊ
लखनऊ मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, गोरखपुर से संदिग्ध आतंकी पकड़ा

- 08 Jul 2023