Highlights

इंदौर

लाखों की ई-सिगरेट बरामद

  • 31 Jan 2023

मुंबई से लाकर इंदौर में बेचते थे ई-सिगरेट, चार गिरफ्त में  
इंदौर। शहर के पब, क्लब्स और स्टूडेंट्स वाले क्षेत्रों में फ्लेवर्ड कैमिकलयुक्त ई-सिगरेट बेचने वाले चार आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित ई-सिगरेट सप्लाय हो रही है। इसके बाद टीम सूचना पर पुराना आरटीओ रोड स्थित केसरबाग पहुंची। यहां ई-सिगरेट बेचने वाले आरोपित वरुण नानक निवासी पाश्र्वनाथ नगर को पकड़ा।
दूसरी कार्रवाई टावर चौराहे के पास स्थित प्रिंसेस पान शाप पर दबिश देकर की। यहां से आकाश खेमचंदानी निवासी सिंधी कालोनी को पकड़ा। तीसरी जेल रोड़ स्थित नावेलटी मार्केट में आकाश कलेक्शन में की। यहां से लोकेंद्र राठौर निवासी मोतितबेला को पकड़ा। इसके साथ ही निमय राठौर निवासी 60 फीट रोड द्वारिकापुरी को भी पकड़ा।
आरोपियों से प्रतिबंधित ई-सिगरेट के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि चीन से बनकर ई-सिगरेट मुंबई में आती है और हम मुंबई से खरीदकर शहर के पब, क्लब्स एवं स्टूडेंट्स क्षेत्रों में फ्लेवर्ड केमिकलयुक्त ई-सिगरेट बेचते हैं।
क्राइम ब्रांच के अनुसार प्रतिबंधित ई-सिगरेट में चार्जेबल बैटरी लगी है। जिनके माध्यम से एक सिगरेट से करीब 5 हजार कश तक लगाए जा सकते हैं। आरोपितों के पास से 5.33 लाख रुपये कीमती कुल 533 नग ई-सिगरेट जब्त की है।
 गांजे की तस्करी करने वाला धराया
विजयन गर पुलिस ने कृष्णबाग कालोनी से नरेंद्र सिंह और उसके नाबालिग बेटे को गिर तार किया है उनके कब्जे से 6 किलो गांजा घर से जब्त किया है जो उसने छिपाकर रखा था। पुलिस इस मामले में नरेंद्र के बड़े बेटे आदित्य की तलाश कर रही है जो स्कीम 78 में नशे का कारोबार संचालित कर रहा था। उसके पकड़े जाने पर कुछ और अहम जानकारी पुलिस को मिल सकेगी।