इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने कालोनाइजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उस पर आरोप है कि लाखों रुपये लेने के बाद भी उसने कालोनी में प्लाट नहीं दिया। पुलिस ने जांच और कथनों के बाद ही केस दर्ज किया है।
टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक फरियादी गौतमचंद पिता अमरचंद छल्लानी (जैन) निवासी दूर्गा नगर (आनंद नगर) द्वारा आरोपित विजय कोठारी निवासी साकेत के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी। गौतम ने पुलिस को बताया कि आरोपित से श्री साईं गंगोत्री विहार कालोनी में जनवरी 2014 में प्लाट का सौदा किया था। आरोपित को 6 लाख 81 हजार रुपये भी दे दिए थे। विजय पुत्र नगीन कोठारी ने आवंटन पत्र जारी कर दिया लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की।
अवैध कालोनी काटने वाले भी फंसे
करीब 2 साल पहले भवर कुआं थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले चार के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के भवन अधिकारी प्रभात तिवारी की रिपोर्ट पर हरि ओम पिता रामबाबू शर्मा निवासी खातीवाला टैंक, चंद्रकांत शर्मा लालचंद कटारिया निवासी जानकीनगर और सतीश पिता रमेश चंद्र जायसवाल निवासी पालदा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी प्रभात तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने 30 जुलाई 20-21 को रकबा 0.213 हेक्टेयर आदि में अभिनव नगर नाम से अवैध रूप से कॉलोनी काटकर कई लोगों को प्लाट बेच दिए। भवर कुआं थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के मुताबिक जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्लाट के नाम पर महिला से भी धोखाधड़ी
सरिता पति मुकेश निवासी पंचम की फेल की रिपोर्ट पर आरोपी शैलेंद्र पिता अशोक सिंह कुशवाहा एसोसिएट ग्रुप कारपोरेट ऑफिस आरएनटी मार्ग के खिलाफ सांवेर पुलिस ने धारा 420 406 का केस दर्ज किया है। फरियादी सरिता के मुताबिक आरोपी ने बड़ोदिया खान सांवेर में हाईवे ड्रीम सिटी के नाम से कॉलोनी काठी जिसमें उसने 7 जनवरी 2019 को 10 लाख का प्लाट खरीदा था। मगर आरोपी ने आज तक प्लाट नहीं दिया और ना ही रुपए लौटाए ।
ऑनलाइन धोखाधड़ी
मुस्कान पति राजेश हसीजा निवासी मां विहार कॉलोनी राजेंद्र नगर की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर 790887 3603 के धारक के खिलाफ धारा 420 का केस राजेंद्रनगर पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल धारक ने फरियादी मुस्कान हसीजा को धोखाधड़ी कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए।
इंदौर
लाखों रुपए लेकर भी नहीं दिया प्लाट, कालोनाइजर पर धोखाधड़ी का प्रकरण
- 07 Jan 2023