इंदौर जिले में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव
इंदौर । जिले में 8 मई को भव्य स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभांवित बालिकाओं और उनके अभिभावकों का सम्मान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इनसे सीधा संवाद करेंगे। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभांवित प्रत्येक बालिका और उनके अभिभावक को सम्मान के साथ आमंत्रित करें। शहर में सौ स्थानों पर, प्रत्येक नगर परिषद व सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाडली लक्ष्मी बालिकाओं और उनके अभिभावकों से रूबरू होंगे।
इंदौर
लाडली लक्ष्मी और अभिभावकों का होगा कल सम्मान
- 07 May 2022