Highlights

इंदौर

लापता दिव्यांग का पता नहीं चला, बौद्धिका विकास केंद्र से कहीं चला गया था

  • 24 Dec 2022

इंदौर। मल्हारगंज इलाके के बौद्धिक विकास केन्द्र से एक 12 साल का दिव्यांग लापता हो गया। बताया जाता है कि वह गेट के बाहर जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। आसपास तलाश करने के बाद अधीक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दिव्यांग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। बताया जाता है कि अभी तक बालक का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक पंचकुईया रोड स्थित श्री युग पुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र बाल गृह की अधीक्षक डॉ. अनिता शर्मा ने इस मामले में शिकायत की है। उन्होंने गुरुवार को एक शिकायत में बताया कि उनके यहां कुछ दिन पहले बाल कल्याण समिति ग्वालियर से 12 साल का पंकज नाम का दिव्यांग बालक इंदौर आया था। दो दिन पहले वह उनके आफिस के बाहर खड़ा हुआ था। कुछ ही सेकंड में गेट से निकलकर कहीं चला गया। देर शाम को उन्हें मामले की जानकारी लगी। सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें वह जाते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी आसपास काफी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
अधीक्षक के मुताबिक श्री युग पुरुष धाम बोद्धिक विकास केन्द्र बाल गृह में सिक्योरिटी गार्ड ओर आया भी है। जो बच्चो का ध्यान रखते हैं। लेकिन बच्चा अचानक से चकमा देकर निकला है। उसे गार्ड देख नहीं पाए थे। उनके पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। टीआई राहुल शर्मा के मुताबिक उन्होंने आसपास के करीब 15 कैमरे देखे हैं। वह केवल एक ही कैमरे में जाते हुए दिखाई दे रहा है। टीआई के मुताबिक शुक्रवार को टीम बनाकर बड़े गणपति और उसके आसपास के फुटेज भी देखे जा रहे हैं। अन्य थानों में भी बच्चे को लेकर सूचना दी गई है।