Highlights

इंदौर

विद्युत मंडल के कर्मचारियों की एकदिवसीय हड़ताल आज,शनिवार को नहीं करेंगे काम

  • 07 Aug 2021

मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का निर्णय 
 बिजली कर्मचारियों के 15 संगठन हुए एकजुट
इंदौर।  केंद्र सरकार के विद्युत सुधार विधेयक 2021 के विरोध में अब मध्य प्रदेश बिजली कंपनी पश्चिम क्षेत्र के अनेक कर्मचारी संगठन एकजुट हो चुके हैं। कर्मचारियों ने अपनी पांच प्रमुख सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। जिसके तहत 7 अगस्त शनिवार को प्रदेशभर के समस्त बिजली कार्यालय पर कर्मचारी काम नहीं करेंगे।
 उक्त मामले में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर जीके वैष्णव पदाधिकारी संभू सिंह मुकेश महाना सहित अन्य ने संयुक्त रूप से बताया कि अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर दूसरे चरण के आंदोलन में 7 अगस्त को संपूर्ण प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे यदि मांगों को हल नहीं किया गया तो 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल करते हुए पूरे प्रदेश को ब्लैकआउट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है उपरोक्त मांगों को लेकर बिजली कंपनी के अलग-अलग 17 संगठनों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा बनाया है।
संयुक्त मोर्चा से जुड़े अरविंद सिंह सुशील पांडे कुलदीप गुर्जर ने बताया कि बिजली कंपनी की प्रमुख मांगों में बिजली कंपनी का निजीकरण नहीं किया जावे आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनी में संविलियन किया जावे संविदा कर्मचारियों को शीघ्र नियमिति करण किया जावे कोरोनावायरस की लहर में मृत कर्मचारियों को कोरोना  योद्धा घोषित कर उनके परिजनों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति की जाए। केंद्र के अनुरूप 28% महंगाई भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि तत्काल लागू करने सहित अन्य मांगे शामिल है।