रिमूवल गैंग पहुंची राजबाड़ा; कहा- फुटपाथ खाली नहीं किया तो कल सामान जब्त करेंगे
इंदौर। राजवाड़ा, क्लाथ मार्केट सहित 13 से अधिक व्यापारी संगठनों की चेतावनी के बाद अंतत: इंदौर नगर निगम एक्शन में आ गया। अफसरों ने रिमूवल गैंग के साथ शुक्रवार को राजवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। यहां फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों को सख्त लहजे अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। यह भी कहा कि यदि सामान और दुकान नहीं हटाई तो शनिवार से सामान जब्ती की कार्रवाई होगी।
अधिकारियों ने राजवाड़ा क्षेत्र के पीपली बाजार, खजूरी बाजार, इमाम बाड़ा क्षेत्र में पैदल दौरा किया। इस दौरान सराफा थाने का बल भी मौजूद था। नगर निगम की गाडिय़ां लगातार अनाउंसमेंट करती रही कि जो भी अवैध कब्जा करके रखे हैं, वह व्यापारी फुटपाथ से सामान हटा लें।
बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, शीतला माता मार्केट में निगम टीम ने भ्रमण किया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने आपत्ति भी दर्ज कराई कि हम हमारी सीमा में ही व्यापार कर रहे हैं। टीम ने कुछ जर्जर बिल्डिंगों के नीचे लगने वाली दुकानों को भी को भी चिन्हित किया है। इन्हें शहर की जर्जर बिल्डिंग की सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
हाल ही में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त और पुलिस के अधिकारियों के साथ 13 व्यापारिक संगठनों ने बैठक की थी। महापौर भार्गव ने संगठन के लोगों को आश्वासन दिया था कि फुटपाथ और सडक़ पर कब्जे बर्दाश्त नहीं करेंगे। व्यापारिक बाजारों में दौरा करके पूरे मसले का स्थायी हल निकालेंगे।
महापौर ने कहा था कि ट्रैफिक को लेकर भी बड़ा प्लान बना रहे हैं। दो-चार दिन में रिजल्ट दिखने लगेगा। इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि महापौर ने नगर निगम की रिमूवल टीम को बिना पक्षपात सडक़ अवरुद्धता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
पश्चिम क्षेत्र के 13 व्यापारिक संगठनों के समन्वयक अक्षय जैन, कैलाश मूंगड, अनिल रांका ने बताया कि महापौर भार्गव ने सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय में चर्चा की थी। फुटपाथ और सडक़ों के कब्जेधारियों के मसले पर उपायुक्त लता अग्रवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
13 एसोसिएशन की ओर से दिए गए मांग-पत्र में कहा गया था कि बांके बिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, निहालपुरा, सराफा, पिपली बाजार, यशोदा माता मंदिर क्षेत्र, शक्कर बाजार, सीतला माता बाजार चौक से गोराकुण्ड चौराहे तक सबसे बड़े क्षेत्र क्लॉथ मार्केट में सभी ओर से अतिक्रमण के चलते ग्राहक निर्धारित शॉप तक नहीं पहुंच पाता है। इस पर महापौर ने कहा था कि पूरे क्षेत्र के लिए वृहद ट्रैफिक प्लान बन रहा है, उसके लागू होते ही बड़ी समस्या का हल दिखेगा।
आधुनिक शौचालय बनाया जाएगा
इमामबाड़ा, सराफा चौराहा, सराफा, बौहरा बाजार चौराहा, सीतलामाता बाजार पर प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा महिलाओं की आवाजाही होती है लेकिन सुलभ शौचालय का अभाव है। महापौर ने कहा था कि दिक्कत का हल निकाल कर सुलभ शौचालय का निर्माण शुरू होगा। सराफा, पिपली बाजार वाले चौराहे का सुलभ शौचालय पीपीपी मोड पर बनेगा। इसकी शेष औपचारिक प्रक्रिया अमल में आते ही आधुनिक शौचालय का काम शुरू कर दिया जाएगा। यशोदा माता मंदिर और धान गली क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का काम तत्काल हल करने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर
व्यापारियों की चेतावनी के बाद एक्शन में नगरनिगम
- 19 Aug 2023