Highlights

इंदौर

व्यापारी से दस लाख की लूट में पकड़ाए आरोपी

  • 30 Dec 2022

इंदौर। लोहा व्यापारी शाहनवाज खान को चाकू मारकर 10 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। बताया जाता है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों का सुराग मिला और उन्हें पकड़ा गया। हालांकि अभी अधिकारियों ने आरोपियों के पकड़ाने की अधिकृत पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि आज पुलिस अधिकारी इस घटना का खुलासा कर सकते हैं।
ग्वालटोली इलाके में लुटेरों ने शनिवार की रात माणिक बाग निवासी चद्दर कारोबारी को चाकू मारकर 10 लाख रु. लूटे थे। 10 लाख वाली लूट में ग्वालटोली थाने की पुलिस  जांच पड़ताल कर रही थी। सूत्रों का कहना है सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगे थे। क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशों के बारे में सुराग मिला। जि- सके बाद बाणगंगा, हीरानगर व अन्य क्षेत्र से लुटेरों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने दोनों ही लूट की वारदातों को कबूल कर लिया है। उनसे लूटी हुई रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही है। क्राइम ब्रांच के पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने बदमाशों के पकड़ाने की बात कही है। सूत्रों का कहना है आज ही प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।