Highlights

खेल

विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे

  • 05 Nov 2022

नई दिल्ली। टीम इंडिया के मौजूद समय के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले कोहली ने अपना करियर उस समय शुरू किया था, जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उन दिग्गजों का नाम शामिल था, जिन्हें देखकर, आदर्श मानते हुए विराट बड़े हुए थे। आलम ये था कि कोहली इस दौरान  कभी ओपनिंग करने उतरे, तो कभी चौथे, सातवें या फिर तीसरे नंबर पर आए। हालांकि वक्त बीता और धीरे-धीरे कोहली 2010 के बाद से अपने सबसे पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए। कोहली ने 2010 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इसके अगले ही साल उन्होंने टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया था। जिसके बाद पूरी दुनिया ने एक ऐसे बल्लेबाज को देखा जो अपने दम पर मैच का रूख पलटने का दम रखता है, जिसके सामने आने से बड़े से बड़े गेंदबाज डरता है और कप्तानी ऐसे की, जिसकी चर्चा आज और कल भी होती रहेगी।
टेस्ट में डेब्यू करने के तीन साल बाद ही 2014 में विराट कोहली को टीम का कप्तान चुन लिया गया था और ये काम तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। धोनी ने उन पर भरोसा जताया। इसके तीन साल बाद विराट कोहली टीम के फुल टाइम कप्तान बन गए। धोनी का बतौर कप्तान करियर ज्यादा बढ़ा नहीं रहा है, लेकिन जो जज्बा और जुनून उनकी कप्तानी में देखने को मिला, उसकी पूरी दुनिया कायल है। उनकी कप्तानी में टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की कई बड़े टूर्नामेंट में लंबा सफर तय किया, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। हालांकि ये सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चला और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की शुरुआत से बाहर होने के बाद ही विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी के पद से हटने का फैसला कर लिया। 
वहीं जानकारों की माने तो वनडे की कप्तानी से कोहली को हटाया गया, क्योंकि बोर्ड चाहता था कि सीमित ओवरों का कप्तान एक ही हो, ऐसे में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुन लिया गया है। इसके बाद अफ्रीका से इसी साल 2-1 से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी। कप्तानी छोड़ने के फैसले पर काफी बवाल भी मचा, लेकिन वक्त के साथ चीजें पीछे छूट गईं।
अब सभी की नजरें एक बार फिर बल्लेबाज विराट कोहली पर थीं, जिसने एक लंबे समय तक भारत की नैया पार लगाई थी। हालांकि कप्तानी से हटने के बाद कोहली लय में नजर नहीं आए। खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में, जिसके बाद उनके टी20 टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे, लोगों का कहना का मतलब ये था कि जब रन नहीं बना रहे कोहली तो बाहर करो, किसी और खिलाड़ी को मौका दो जो ज्यादा अच्छा कर रहा हो। आईपीएल के दौरान भी वह फ्लॉप रहे और तीन बार जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने कई बार ब्रेक लिया और इस पर भी सवाल खड़े किए गए, लेकिन विराट कोहली का खराब दौर लगातार जारी रहा। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान