Highlights

इंदौर

विवाद में उठाकर पटका, युवक की मौत

  • 12 Jul 2022

अस्पताल में चल रहा था उपचार
इंदौर। विवाद के चलते एक युवक को आरोपी ने बुरी तरह मारपीट करते हुए उठा-उठाकर पटका । इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल रात उसकी मौत हो गई।
घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार शोएब पिता जाहिद (25) है, जो रिक्शा चलाता था। उसका गत दिनों कड़ावघाट इलाके में यहीं रहने वाले सरफराज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सरफराज पहलवानी करता है। विवाद के दौरान सरफराज ने शोएब के साथ मारपीट कर दी और उसे उठा-उठाकर पटका, जिससे शोएब के सिर और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि घटना के बाद से ही वह कोमा  में था। उसकी स्थित गंभीर बनी हुई थी। गंभीर हालत होने के चलते शोएब की स्थिति नाजुक बनी हुई थी और कल रात को उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद अब पुलिस मामले में हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रही है।