इंदौर। चंदन नगर थाना इलाके में एक बदमाश ने एक दुकान पर पहुंचकर उत्पात मचाया। दुकान कर्मचारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मारपीट कर धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फरियादी गुड्डू सोलंकी की किराना दुकान के बाहर आंगनवाड़ी के पास भील मोहल्ला जवाहर टेकरी धार रोड पर मुकेश पिता देवीसिंह पंवार निवासी जवाहर टेकरी की शिकायत रोहित पिता रामभरोसे निवासी भील मोहल्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मुकेश ने बताया कि वह गुड्डू भैया की दुकान में कर्मचारी है। वह दुकान पर अकेला था और काम कर रहा था। इस दौरान बदमाश रोहित दुकान पर आया और बोला कि अगर यहां दुकान चलानी है तो तुझको मुझे दो हजार रुपए देना पड़ेंगे। मैंने उससे कहा कि मैं तो इस दुकान का कर्मचारी हूं, यह मेरी दुकान नहीं है। मैं तुमको दो हजार रुपए कहां से दूं? मेरे पास रुपए नहीं है। इस पर बदमाश ने झूमाझटकी की और मारपीट की। आसपास के लोग एकत्र हुए तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
इंदौर
शराब के लिए उत्पात
- 07 Dec 2022