Highlights

इंदौर

शराब के लिए चाकू मारा, भाई का सिर फोड़ा, दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया चाकूबाजी का प्रकरण

  • 11 Jul 2022

इंदौर। तीन नशेड़ी बदमाश उत्पात मचाते हुए एक व्यक्ति के घर में घुसकर शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। जब उसने रुपए देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसका भाई बीच बचाव करने आया तो उसका भी सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना समीपस्थ महू थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता लालबाबू शर्मा निवासी शास्त्री भवन देवपुरी कालोनी गुजरखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूल रूप से ग्राम महरथा तहसील काटी, जिला मुजफ्फपुर का रहने वाला है। यहां पर किराए से रहकर नौकरी करता है। मुकेश ने आकाश चौहान, मयंक दोनों निवासी देवपुरी कालोनी और इनके एक साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रविवार की रात मोहल्ले के मयंक एवं आकाश तथा मयंक का साथी तीनो मेरे घर के अंदर आये एवं बोलने लगे तुम बाहर के लोग हो तुम्हे यहाँ रहना है तो हमे रुपये देना पड़ेंगे कहकर मुझसे रंगदारी कर अश्लील गालीया देकर शराब पीने के लिये रुपये माँगने लगे । मैंने उन्हें गालियां देने से व रुपये देने से मना किया तो आकाश व मयंक के साथी मेरे साथ लात , मुक्को से मारपीट करने लगे एवं मयंक ने चाकू निकालकर मुझे मारा जो मेरे बाँये हाथ के कंधे पर चोट लगकर खून निकलने लगा । मेरा भाई भाविनसन बीच बचाव करने लगा तो मयंक नें मेरे भाई को धक्का मारा, जिससे मेरे भाई का सिर दिवार से टकरा गया जिससे उसे कपाल पर चोट आयी । मयंक हाथ में लिये चाकू को लहरा रहा था । जिससे उसके साथ आकाश को भी सिने पर चाकू लग गया ।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया प्रकरण
इसी मामले में दूसरे पक्ष के आकाश पिता राजू चौहान ने मुकेश शर्मा, दिनबंधू, आशुतोष, भाविनसन आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मुकेश ने बताया कि देवपुरी कालोनी में शास्त्री भवन के पास शास्री भवन में रहने वाला मुकेश कुमार शर्मा मिला तो मयंक व मुकेश शर्मा आपस में बातचीत कर रहे थे। मैं थोड़ी दूर जाकर खडा हो गया, तभी मयंक व मुकेश आपस में अश्लील गाली गलोच कर मारपीट करने लगे तो मै मयंक व मुकेश को समझाने के लिये गया कि तो मुकेश व उसका साला आशुतोष मुझे भी अश्लील गालीयां देने लगे। दोनो मेरे साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे इतने में मुकेश का भाई भाविसन व दिनबंधू भी आ गये जो मुझे व मयंक व उसके दोस्त को अश्लील गाली गलोच करने लगे इतने मे मुकेश घर के अंदर गया और चाकू निकालकर लाया और मुझे मारा जो मेरे सिने पर चोट लगकर खून निकलने लगा ।