Highlights

इंदौर

शराब के लिए टाकिज में घुसकर मैनेजर को धमकाया

  • 21 Nov 2022

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एक टाकिज के मैनेजर के पास पहुंचे बदमाश ने शराब पीने के रुपयों की मांग कर धमकाया कि मैं कई लोगों का मर्डर कर चुका है। शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो टाकिज नहीं चलाने दूंगा। आरोपी ने यहां पर तोडफ़ोड़ की और धमकाते हुए भाग निकला। मामले में पुलिस ने टाकिज के मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार विलास  पिता गंगाधर शेरेकर उम्र-75 साल निवासी बजरंग नगर की शिकायत पर शेरू पटेल निवासी जगजीवन राम नगर पर केस दर्ज किया है। विलास ने पुलिस को बताया कि मैं आस्था टाकीज न्यु देवास रोड संजय नगर इन्दौर पर मेनेजर के पद पर कार्यरत हूँ । आरोप शेरू टोकिज में आया और मुझे अश्लील गालियां देकर बोला तु जानता नहीं हैं मुझे शेरु डान जगजीवन राम नगर का बोलते है मैं कई लोगों का मडर कर चुकां हूँ चल तुझे टाकीज चलाना है तो मुझे शराब के लिए रोज पैसे देने पड़ेंगे कह मुझसे 500 रुपये मांगे मैंने रुपये देने का मना किया तो शेरु नें बालकनी के बरामदे में जाकर काफी बनाने की मशीन तोड़कर हो हल्ला करने लगा और बोला तुम्हे टाकीज नहीं चलाने दुंगा तथा कोल्ड्रीक का केरेट उठाकर नीचे पटक दिया जिससे काफी की मशीन व कोल्ड्रींग की बोटले टुट गयी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।