इंदौर। एक बदमाश ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट की। छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक अड़ीबाजी की घटना लाबरिया भेरू स्थित खुशी फिश सेंटर पर हुई। दुकान के संचालक प्रवीण निवासी इमली बाजार की रिपोर्ट पर आरोपी सतीश उर्फ गोलू पिता रामू बरगुंडा निवासी लाबरिया भेरू के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि बदमाश सतीश उर्फ गोलू ने उसकी दुकान पर आकर शराब पीने के लिए दो सौ रुपए मांगे। मना करने पर मारपीट की और भाग गया। एक और मारपीट थाना सदर बाजार इलाके में हुई। फरियादी भवानी शंकर पिता भगवानदीन पाल निवासी मराठी मोहल्ला के साथ हुई। आरोपी अब्दुल हमीद खान उर्फ गुड्डू निवासी भिश्ती मोहल्ला, वसीम पिता सलीम उर्फ ल्बू और इरफान के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तीनों बदमाशों ने फरियादी को घर के सामने रोका और अवैध रूप से 5 हजार रुपए की मांग की। मना करने पर लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी जेकर भाग गए। उधर, छत्रीपुरा क्षेत्र में 27 वर्षीय एक महिला के साथ हुई। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू पिता मोहन निवासी बांदा कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। महिला ने बताया कि बदमाश ने उससे एक हजार रुपए शराब पीने के लिए मांगे। जब उसने मना किया आरोपी ने थप्पड़ मारा और मोबाइल तोड़कर भाग गया। वहीं तीसरी वारदात
इंदौर
शराब के लिए मारपीट
- 16 Dec 2022