Highlights

इंदौर

शराबी ने पुराने विवाद में किया हमला

  • 03 Jan 2023

इंदौर। रात में एक युवक घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला बदमाश शराब के नशे में आया और विवाद कर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक फरियादी अजय पिता मूलचंद करोडिया निवासी किंग्स पार्क कालोनी न्यू गौरीनगर की रिपोर्ट पर मनीष पिता रामू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि रात में मेरे घर के बाहर खड़ा था तभी आरोपी मनीष शराब के नशे में आया और पुराने झगड़े की बात को लेकर गालियां दी। मैने गालियां देने से मना किया तो उसने चाकू से पेट में वार कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।

वसूलीबाज ने पीटा
इंदौर। सदरबाजार इलाके में कार से जा रहे एक व्यक्ति को वसूलीबाज ने रोका और बोला कि तू बहुत पैसे वाला है। नए साल में शराब पीने के पैसे दे। मना करने पर आरोपी ने पीटा और भाग गया। पुलिस के मुताबिक घटना दिनेश पिता चंदूलाल चौहान निवासी ब्रह्मबाग कालोनी के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी चेतन तिवारी निवासी गाडऱाखेड़ी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि शाम में अपने खेत बड़ी कलमेर से कार से आया और गाडराखेड़ी में कार पार्क कर रहा था। इस दौरान आरोपी चेतन तिवारी आया और गालियां देकर बोला कि तू बहुत पैसे वाला है। तू गाड़ी से घूम रहा है। आज नया साल है मुझे शराब पीने के लिए एक हजार रूपए दे मैने रूपए देने से मना किया तो मेरे साथ झूमाझटकी कर मुझे गिरा दिया और जमकर पीटा। मुझे कंधे, चेहरे व घुटने पर चोट आई है।