भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत देखने को बस थोड़ा इंतजार
वनडे में नंबर वन टीम बनने उतरेगी टीम इंडिया
इंदौर। शहर में क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया हे। क्रिकेटप्रेमियों में इस मैच को लेकर भारी उत्साह है। एक ओर जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी वन डे में नंबर वन टीम बनने और सीरिज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी किसी भी हाल में इस सीरिज में अंतिम मैच जीतने का प्रयास करेंगे। इसके चलते मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। यही कारण है कि क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया और अब बस दोनों टीमों की भिडं़त देखने के लिए थोड़ा इंतजार किया जा रहा है।
होलकर स्टेडियम का छोटा मैदान वनडे में भारत का अपराजेय किला है। पिछले दो मैचों में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारत मेहमान टीम को हराकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहेगा। सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम तीसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहली बार कोई वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज में अब तक भारत के लिए सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल दोहरा शतक लगा चुके हैं जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम प्रबंधन उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के स्थान पर मौका दे सकता है।
सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें अभ्यास के लिए होलकर स्टेडियम पहुंची। बल्लेबाजों को अभ्यास के लिए स्थानीय गेंदबाज तैनात किए गए थे। इनमें अधिकांश क्लब क्रिकेटर थे, जिनके लिए विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों को गेंद फेंकना किसी सपने की तरह था। जिन्हें अब तक टीवी पर देखा थे, वे अब आंखों के सामने थे।
जिनकी बल्लेबाजी रोमांच पैदा करती थी, उन्हें ही छकाने और आउट करने का जतन करना था। हालांकि अधिकांश गेंदों पर भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने युवाओं की गेंदों पर करारे शाट लगाए, लेकिन यह भी इनके लिए सीखने वाला अनुभव था। क्रिकेटरों ने इन्हें जरूरी टिप्स भी दिए। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ सहित कई सितारा क्रिकेटरों ने युवाओं के साथ फोटो भी खिंचवाए।
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच के दौरान कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था है। त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे के तहत करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी चौतरफा तैनात रहेंगे। वहीं आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के ढाई सौ जवानों की तैनाती भी होगी। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने बताया कि इंदौर पुलिस को मैच की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार से अधिक का अतिरिक्त बल मिला है। कुल करीब ढाई से तीन हजार का बल तैनात रहेगा। चार कंपनियों के बल के साथ 80 डीआईजी, एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा इंदौर पुलिस का तीन हजार का बल इस व्यवस्था में लगाया जाएगा।
स्टेडियम के भीतर, सभी गेट पर और स्टेडियम के बाहर कडी सुरक्षा के घेरे रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम के आसपास करीब 20 चौराहों पर यातायात व्यवस्था में 261 जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा तीन पेट्रोलिंग पार्टियां भी रहेंगी। ये पेट्रोलिंग पार्टियां रेडिसन होटल से रसोमा चौराहा, इंड्स्ट्री हाउस तिराहा से जंजीरवाला चौराहा और लेंटर्न चौराहा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी।