इंदौर। भाजपा प्रदेश संगठन ने जिला इंदौर ग्रामीण की चयन समिति ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए 6 नगर परिषदों देपालपुर हातोद, बेटमा, राऊ ,गौतमपुरा,महू तथा मानपुर के पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए विधिवत सूची जारी कर दी है। प्रत्याशियों को 18 तारीख तक नामांकन भरना जरुरी है। भाजपा संगटन की सहमति से जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर व्दारा जारी गई। देपालपूर नगर परिषद् , हातोद नगर परिषद्, बेटमा नगर परिषद , गौतमपूरा नगर परिषद्, महूगांव नगर परिषद्, मानपूर नगर परिषद्, राऊ नगर परिषद आदि में प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही सूची भी जारी कर दी गई।
जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के समक्ष सजदा
समीपस्थ महू विकासखंड में जहां ग्राम सरकारों के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सीधे सपाट शब्दों में विभिन्न पदों के उमीदवार मतदाताओं के समक्ष सजदा करते दिखाई दे रहे हैं।प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए मात्र एक सप्ताह ही शेष है।वहीं दूसरी ओर नगर परिषदों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।चुनाव को लेकर सरगर्मी बेहद तेज हो गई है। पंचायत चुनाव में जनसंपर्क युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।इस चुनाव में अनेक क्षेत्रीय भाजपा कांग्रेस नेताओं की साख दाव पर है।फिलहाल के रुझानों में कांग्रेस से जुड़े उम्मीदवारों का पलड़ा भारी है,तो कई जगह बागी उम्मीदवार जीत में रुकावट भी बनेंगे।
प्रचार प्रसार में आई तेजी
अंचल में ग्राम सरकार के लिए चुनावी माहौल अब गमार्नें लगा है। शहर के आस पास के साथ ही दूर दराज की पंचायतों में भी अभ्यर्थी मतदाताओं के घर घर जाकर मनुहार कर रहे है।ग्रामीण इलाके बैनर - पोस्टर और प्रचार सामग्री से पटे नजर आने लगे है,जो आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे है।
ग्रामीणों के सवाल-जबाव
शहर से सटी पंचायतें हो या फिर दूर दराज के आदिवासी अंचल सभी दूर मतदाता जागरूक व शिक्षित है लिहाजा वोट मांगने वाले उम्मीद्वारों से ग्राम विकास से लेकर जिला व जनपद स्तर पर विकास आदि के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं व अब तक अनेक बुनियादी सुविधाओं-समस्याओं के साथ ही अन्य मुद्दों पर सवाल-जबाव करता है तो समर्थन मांगने आए उम्मीद्वारों के चेहरे देखने लायक बताए जा रहे है।इस तरह के तमाम किस्सें व संस्मरण चौपालों पर सुनाई दे रहे है।
हार जीत के कयास
टी 20 क्रिकेट मैच की तर्ज पर ग्राम सरकार के चुनाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है।दर्जन भर से अधिक पंचायतो में कांटे की टक्कर है,तो कहीं प्रत्याशी की कार्य कुशलता के आधार पर वोट होगा।कांग्रेस जहां पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार की अगुआई में किला लड़ा रही है,वहीं भाजपा से जुड़े उम्मीदवार विकास के नाम पर वोट कबाडऩे में जुटे है।दोनों ही प्रमुख दलों में चल रही गुटबाजी समीकरण बदलने का माद्दा रखती है।फिलहाल 73 ग्राम पंचायतों में हो रहे पंच सरपंच चुनाव में चुनाव प्रचार रौचक होता जा रहा है।जबकि 78 ग्राम पंचायतों में जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए भी उम्मीदवार गांव-गांव पसीना बहा रहे है,जबकि मतदाताओं की रुचि सिर्फ सरपंच चुनाव को लेकर ही देखने को मिल रही है। बजरंग दल, रैली के बाद प्रदर्शन फिर ज्ञापन सौंपा महू,देश भर में चल रहे विवाद में बजरंग दल भी कूद पड़ा है। आज सुबह जिहादी कट्टरता व हिंसा के विरोध में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने इस मुद्दे पर देशभर के साथ महूगाँव तहसील कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अभिषेक शर्मा को सौंपा। गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन हुआ था और कई हिस्सों में हिंसा की खबरें भी आई थीं। अब इस हिंसा के खिलाफ बजरंग दल जिला संयोजक अंकित यादव ने सड़कों पर आंदोलन शुरू करने की बात कही है। आज सुबह बजरंग दल कार्यकतार्ओं ने शहर से महूगांव तक रैली निकालकर सड़कों पर खूब नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बजरंग दल नगर गोरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर, विभाग मंत्री रवि कसेरा, संयोजक तन्नू कसेरा, मनीष कदम ने कहा की जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे है, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, इन हिंसक घटनाओं के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया हैं। उन्होंने कहा की इस्लामिक जिहादी चरमपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे।
इंदौर
शहर से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्याशियों का ऐलान
- 17 Jun 2022