Highlights

इंदौर

शिक्षा के बगैर समाज का उत्थान सम्भव नहीं

  • 23 May 2022

अ.भा. गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
इंदौर।  देश की सबस प्राचीन अखिल भारतीय गुर्जर महासभा रजिस्टर्ड का 114वा सम्मेलन जाल सभागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पुरुषोत्तम पाटिल ने कहा कि समाज को आग बढऩे के लिये एकजुट होना होगा। हम एकजुट रहेंगे तो सबकुछ मिलेगा और एकजुट नहीं रहे तो कुछ नहीं मिलेगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के काबिना मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भगवान देवनारायण बोर्ड की अधिसूर जारी हो चुकी है। कोरोना काल के पहले यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसका ऐलान किया था, लेकिन अब मैं जल्द ही उनसे मिलकर इस बार्ड की नियुक्तियों करवाउंगा ताकि गुर्जर समाज के लोगों को शैक्षणिक, सामाजिक विकास के मामले में मदद मिल सके।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कश्मीर में पंडितों को बचाने के लिये गुर्जर समाज का बहुत सहयोग रहा है। अफगान की लड़ाई में भी गुर्जरों की बड़ी भूमिका रही। आन-बान-शान के लिये आपके समाज के लोगों ने प्राणों की आहूति दी है। महाराणा प्रताप का अकबर से संघर्ष में भी गुर्जर समाज ने योगदान दिया था।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि इंदौर को  सांसद शंकर लालवानी ने देशभर में स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर में आये हुए सभी गुर्जर समाज के अतिथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में गुर्जर समाज का योगदान कम नहीं आंका जा सकता है। इस समाज के बहुत योद्धा हुए हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है।
 कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपालसिंह गुर्जर ने सभी अतिथियों को सम्मेलन में आने के लिये बधाई दी और उन्होंने से संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री बच्चूसिंह बैसला ने कहा कि गुर्जरों को अपने हकों के लिये लडऩा होगा। मप्र इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि आगामी विधानसभा, पंचायत, नगरीय निकाय में हमारे समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिये।