आरोपियों से 10 दोपहिया वाहन बरामद
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। वे वारदात में सफल हो पाते इसके पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 6 धारदार चाकू, एक पेचकस, एक लोहे की टामी, प्लायर बरामद किए है। ये शातिर वाहर चोर है, इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 दोपहिया भी बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम मंडी के पास कचरा संयंत्र के पीछे सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल पर कुछ लोग हथियार के साथ डाका डालने की नियत से खड़े हैं। इस पर एक टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। क्राइम ब्रांच ने बदमाशों के नाम पवन जसोदिया उर्फ रवि पिता जगदीश जसोदिया परमार निवासी ग्राम टिगरिया बादशाह बाणगंगा, अर्जुन पिता सुरेश राठौर निवासी ग्राम आम्बा चन्दन भोले बिहार कॉलौनी चमार मोहल्ला किशनगंज, प्रथम पिता जितेन्द्र सामंत निवासी श्रृष्टि पैलेस छोटा बांगडदा रोड, जीत उर्फ जीतू लुहार पिता जगदीश निवासी इन्द्रजीत नगर तेजपुर गडबडी पुलिया राजेन्द्र नगर, दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले पिता ओमप्रकाश निवासी शांति नगर मुसाखेडी और दीपक पिता रामु राठौर निवासी देवगुराडिया आईडिया मल्टी बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोइथराम मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डाका डालने की साजिश रच रहे थे।
तलाशी में उनके कब्जे से 6 धारदार चाकू, प्लायर, टॉमी, पेचकस एवं चोरी की तीन दोपहिया वाहन बरामद किए थे। राजेंद्र नगर पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 399, 402, 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि ये शातिर वाहन चोर हैं। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने वाहन चोरी की कई वारदातें कबूली हैं। इनकी निशानदेही पर 7 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। जिन्हें इन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना कबूला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध इंदौर सहित कई जिलों में लड़ाई झगडे, जान से मारने का प्रयास, वाहन चोरी, चोरी, अवैध शराब तस्करी, आम्र्स एक्ट, जुआ सट्टा, लूट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। शातिर आरोपी जीत उर्फ जीतू लोहार के विरुद्ध 24 अपराध, पवन जसोदिया के विरुद्ध 9 अपराध, दीपक उर्फ गोटू के विरुद्ध 3 अपराध, दीपक राठौर के विरुद्ध 3 अपराध एवं अर्जुन के विरुद्ध एक अपराध पहले से दर्ज है।
इंदौर
शातिर वाहन चोर डकैती डालने की योजना बनाते पकड़ाए
- 15 Jul 2022