Highlights

इंदौर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

  • 19 Jan 2023

इंदौर । एक युवक ने महू में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार महू थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि इंदौर क शुक्ला नगर महावीर एवेन्यू में रहने वाले अनिकेत पिता प्रकाश 24 साल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनिकेत की नानी लुनियापुरा में रहती है जहां उसकी दोस्ती आरोपी से हो गई और अनिकेत ने शादी का झांसा देकर 1 अप्रैल 2019 को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा मैंने जब शादी का दबाव बनाया तो अनिकेत ने कहा कि उसके परिजनों ने दूसरी जात की होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया मगर अनिकेत ने उसे शादी का फिर से झांसा दिया और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी से इंकार कर अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया तब जाकर उसने पुलिस की शरण में । महू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।